पटना, नवम्बर 28 -- पटना नगर निगम व जिला प्रशासन शहर की यातायात व्यवस्था, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को बेहतर बनाने के लिए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है। शुक्रवार को नगर आयुक्त ने राजधानी के वेंडरों के साथ बैठक कर स्पष्ट संदेश दिया कि वे फुटपाथ, सड़क, डिवाइडर या अन्य किसी सार्वजनिक स्थल पर अवैध कब्जा न करें। पटना नगर निगम द्वारा सभी छह अंचलों में अनधिकृत कब्जा करने वाले वेंडर्स व दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को भी पटना जंक्शन व इसके आसपास, राजाबाजार व अंटा घाट इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला गया। नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट पर नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण अभियान चलाया हा रहा है। अतिक्रमण हटाने से पूर्व पटना नगर निगम द्वारा वेंडर्स को अनुरोध किया जा रहा है...