गोरखपुर, मई 22 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। कमिश्नर अनिल ढींगरा ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मण्डल में निर्धारित सोलर प्लांट का लक्ष्य समय सीमा में पूरा कर लें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्राप्त हो और कोई भी पात्र लाभार्थी इससे वंचित न रहे। कमिश्नर ने ये निर्देश बुधवार को आयुक्त सभागार में आयोजित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता एवं सीएम डैशबोर्ड से संबंधित मण्डल स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए। समीक्षा बैठक के दौरान कमिश्नर ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय से ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट, विद्युत आपूर्ति और राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया। हर घर नल योजना की समीक्षा करते हु...