मिर्जापुर, जनवरी 16 -- मिर्जापुर, संवादाता l आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह रोजगार दो सामाजिक न्याय दो पदयात्रा का नगर नार घाट स्थित शहीद उद्यान से शुक्रवार दोपहर निर्धारित समय दो घंटे विलंब शुरू किया l जो नगर के त्रिमोहानी,वासालीगंज, संकटमोचन, कलक्ट्रेट होते हुए सिटी क्लब मैदान में पहुंच कर जनसभा करेंगे l जनसभा के बाद रोजगार दो सामाजिक न्याय दो पदयात्रा मिर्जापुर से सिविल लाइन रोड होते हुए भटौली गंगा पुल, कछवा, पाहो, खैरा, मंगरहा, मेड़िया, आदलपुरा समेत जनपद के तीन विधानसभा क्षेत्र के लोगों से संवाद करते हुए 22 जनवरी को सारनाथ (वाराणसी) पहुंचेगी l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...