फिरोजाबाद, दिसम्बर 21 -- कोहरा के कारण प्रभावित हुआ रेल यातायात अभी भी सामान्य नहीं हो सका है। अब भी बहुत सी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रहीं हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टूंडला में रविवार को भी कोहरे के चलते ट्रेन नियमित समय से काफी देरी से चलीं। टूंडला से दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस अपने निर्धारित से समय से तीन घंटे देरी से चल रही है तो न्यू दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस सात घंटे, मगध एक्सप्रेस साढे चार घंटे, न्यू दिल्ली तेजस एक्सप्रेस साढे छह घंटे, गौमती एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे देरी से चल रहीं हैं। टूंडला से कानपुर जाने वाली फरक्खा एक्सप्रेस भी साढे तीन घंटे देरी से चल रही है। कालिंद्री एक्सप्रेस पौने दो घंटे, नेताजी एक्सप्रेस ढेड़ घंटे, टाटा नगर एक्सप्रेस ढेड़ घंटे देरी से चल रही हैं। इसके ...