अयोध्या, दिसम्बर 26 -- अयोध्या, संवाददाता। मंडलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में अयोध्या विजन-2047 के अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान 150 परियोजनाओं की समीक्षा की गई, जिनमें 141 परियोजनाएं प्रगति पर पाई गई तथा 10 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी चल रहे कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय की कमी है। इस पर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए तथा चेतावनी दी कि लापरवाही की स्थिति में उच्च स्तर पर संज्ञान में लाया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, नगर आ...