अयोध्या, नवम्बर 28 -- अयोध्या, संवाददाता। मंडलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय में हुई। बैठक में मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ निर्धारित समय सीमा के भीतर घर-घर सत्यापन का कार्य पूरा करें। उन्होंने पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, प्रविष्टियों में सुधार करने तथा मृत/स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया को गंभीरता से संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर निगरानी तेज कर दी गई है। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की सुविधा के लिए विशेष शिविरों का आयोजन प्रभावी ढंग से किया जाए तथा जागरूकता गतिविधियों को गति दी जाए, जिससे अधिकतम योग्य मतदाता इस पुनरीक्षण अभियान का लाभ उठा सकें। अंत म...