रामपुर, नवम्बर 27 -- डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने विभागवार निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विकास परक एवं आधारभूत संरचना संबंधी परियोजनाओं का समय पर पूरा होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इनका प्रत्यक्ष लाभ जनसामान्य तक पहुंचता है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं के लिए धनराशि प्राप्त हो गई है, उन पर कार्य में किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी तथा कार्यदायी संस्थाएं सुनिश्चित करें कि निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण किए जाएं। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने निर्देशित किया कि कार्य पूर्ण होने के उपरांत हैंडओवर से पहले सीडीओ की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा भौतिक जांच एवं तकनीकी परीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाए, ताकि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी या लापरवाही की संभावना समाप...