बिजनौर, नवम्बर 11 -- स्वास्थ्य विभाग की ब्लाक स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित कर आशाओं से निर्धारित समय सीमा के भीतर शेष कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। सोमवार को अफजलगढ़ स्थित सीएचसी परिसर में ब्लाक स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान अधिकांश आशाओं की डायरी पूर्ण न मिलने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई। आशाओं द्वारा कराई जा रही संस्थागत प्रसवों की संख्या, नियमित टीकाकरण, आभा आईडी तथा सी-बैक फॉर्म का कार्य संतोष जनक नहीं मिला। इसके अलावा परिवार नियोजन संबंधी कार्य भी संतोषजनक नहीं मिले। प्रेरक के रूप में माह अप्रैल-2025 से अक्टूबर-2025 तक महिला और पुरूष नसबन्दी भी नगण्य है।प्रभारी चिकित्साधिकारी सर्वेश निराला ने कहा कि विभागीय अपेक्षा के अनुरूप आशाओं द्वारा राजकीय कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है। उन्होंने आशाओं क...