कौशाम्बी, नवम्बर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। तहसील सभागार मंझनपुर में विकास खंड मंझनपुर, सरसवां एवं कौशाम्बी के सभी सुपरवाइजर व बीएलओ को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का संचालन उपजिलाधिकारी मंझनपुर एसपी वर्मा, तहसीलदार कपिल मिश्र तथा नायब तहसीलदार एवं नामांकन अधिकारी मनीष पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएलओ को एन्यूमेरेशन फॉर्म (गणना पत्रक) आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश तथा प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गईं। अधिकारियों ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध एवं शत-प्रतिशत शुद्धता के साथ पूर्ण किया जाना आवश्यक है। उपजिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर सही ढंग से मतदाता विवरण संग्रह करें, अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि...