दरभंगा, जून 19 -- दरभंगा। डीएम कौशल कुमार ने गुरुवार को शहर के दिल्ली मोड़ से जयनगर 527 बी फोरलेन निर्माण और आमस-दरभंगा फोरलेन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पता चला कि फोरलेन के निर्माण में स्थानीय स्तर पर भू-अर्जन की कहीं-कहीं समस्या है। डीएम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद को जल्द से जल्द भू-अर्जन की समस्या का निदान कराने का निर्देश दिया। डीएम ने भारतमाला के परियोजना निदेशक को गुणवत्तापूर्ण व ससमय काम कराने का निर्देश दिया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि गुणवत्ता और निर्धारित समय सीमा के अंदर सड़कों का निर्माण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के क्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, परियोजना निदेशक, एनएचआई आशुतोष कुमार सिन्हा, आमस-दरभंगा के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थ...