गिरडीह, जनवरी 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) शासी परिषद की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हुई। जिसमें डीएमएफटी से संचालित योजनाओं की प्रगति, भविष्य की प्राथमिकताएं एवं संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की गई। इसके उपरांत डीडीसी स्मृता कुमारी ने ग्राम सभा से पारित एवं जिला स्तरीय प्रबंधकीय समिति द्वारा अनुमोदित प्रस्तावों का बिंदुवार विवरण प्रस्तुत किया। इसके अलावा उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर विशेष चर्चा हुई। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि एवं खनन प्रभावित सहित जिले के अन्य प्रखंडों में पीवीटीजी परिवारों के आजीविका संवर्द्धन से संबंधित योजनाएं रही। पर्यावरण संरक्षण, पेयजल आपूर्ति और अ...