बगहा, दिसम्बर 1 -- नरकटियागंज। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन की पदाधिकारी पारुल प्रिया ने सोमवार को अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीओ सुधांशू शेखर एवं आरटीपीएस कर्मियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर आरटीपीएस के तहत आए आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य मामलों से जुड़े आवेदनों के निष्पादन में अनावश्यक विलंब नहीं करें। आवेदकों को आरटीपीएस सेवा के तहत मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ समय से मुहैया कराएं। अधिकारी ने कहा कि आरटीपीएस काउंटर पर बिचौलिए या दलालों की सक्रियता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सीओ से बातचीत कर कई जानकारियां भी लीं। मौके पर आईटी प्रबंधक सिद्धार्थ भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...