सोनभद्र, दिसम्बर 7 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा नगर पंचायत में जारी गहन पुनरीक्षण अभियान में निर्धारित समय में पचास प्रतिशत भी मैपिंग होना मुश्किल लग रहा है। काफी संख्या में 2003 की वोटर लिस्ट से मतदाताओं के बूथ नंबर और क्रमांक नही मिल पा रहे है। अपने बूथों पर मतदान करने का दावा करने वाले दर्जनों मतदाताओं के नाम भी 2003 की वोटरलिस्ट से नदारद मिल रहे है। फ्लोटिंग आबादी वाले अनपरा परिक्षेत्र में स्थानान्तरित और मृत मतदाताओं की भारी संख्या होना भारी मुश्किलें पैदा कर रहा है। श्रमिक बैल्ट में अधिसंख्य मतदाता निरक्षर होने से सारा दबाव बीएलओं पर ही आ गया है। रविवार को जीआईसी अनपरा में नोडल अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता समीक्षा बैठक हुई । दिन भर इन समस्याओं के निस्तारण की कवायद में कुल 74 बीएलओ-74 सहायक और आठ सुपरवाइजरो...