औरैया, अक्टूबर 24 -- कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति, क्रियान्वयन और लक्ष्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सोलर पैनल की स्थापना के एक सप्ताह के भीतर उपभोक्ताओं के घर नेट मीटर लगाया जाए। डीएम ने कहा कि मीटर लगाने के बाद उपभोक्ता को पोर्टल पर योजना से जोड़ा जाए और समय से बिजली बिल जारी किया जाए, जिसमें उत्पादित और उपभोग की गई बिजली का स्पष्ट विवरण दर्ज हो। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि योजना के लाभार्थियों से एसडीओ के माध्यम से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही की स्थिति में संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने उपभोक्ताओं से भी अप...