गाजीपुर, अप्रैल 30 -- गाजीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी ली। पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, महिला कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के बाद सदस्य द्वारा महिला जनसुनवाई की गई। जिसमें 38 प्रकरण जनसुनवाई में आयोग के समक्ष आए। प्रकरण में संबंधित विभागों को तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करते हुए निस्तारित कराने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान ज्ञानेंद्र कुमार एसपी सीटी, संजय सोनी जिला प्रोवेशन अधिकारी, डा. मनोज कुमार एसीएमओ, महिला थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी उपस्थ...