हाजीपुर, जुलाई 6 -- हाजीपुर। निज संवाददाता अपर समाहर्ता सह हाजीपुर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में गति लाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अपर समाहर्ता ने राजनीतक दलों के प्रतिनिधियों से निर्धारित अवधि के अंदर मतदाताओं से इन्यूमरेशन फार्म आवश्य भरवाने की अपील की। बैठक में आयोग के द्वारा निर्देशित जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 2003 की मतदाता सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जिनका नाम उस सूची में हैं वह फार्म में उसकी क्रम संख्या लिख कर बीएलओ को फार्म जमा कर दें। साथ ही आयोग के द्वारा निर्धारित अन्य 11 कागजातों के बारे में भी बताया गया। इस दौरान लोजपा रा के अवधेश कुमार सिंह ने फार्म भरने से स...