लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- लखीमपुर। शहरी क्षेत्र के गरीबों को पक्का आवास देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 शुरू की है। इसको लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गई है। इस योजना की खास बात यह है कि आवास स्वीकृत होने और धनराशि जारी होने के बाद निर्धारित समय में मकान बना लेने पर 10 हजार रुपए की अतिरिक्त धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसको लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गई है। परियोजना अधिकारी डूडा डॉ. अजय सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले जिनके पास अपना मकान नहीं है उनको पक्का मकान दिया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गई है। शहरी क्षेत्र में रहने वाले जिनके पास मकान नहीं है उनको इस योजना मे...