बांदा, अक्टूबर 10 -- बांदा। संवाददाता जिलाधिकारी जे.रीभा ने शुक्रवार को विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। कहा कि जितनी भी परियोजनाओं के कार्य चल रहे हैं, उन्हें समय रहते गुणवत्ता पूर्वक पूरा कराएं। कार्यों में लापरवाही पर एनआरएलएम के डीपीएम के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम बैठक के दौरान डीम ने कहा कि विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय एवं बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। संबंधित विभागों के अधिकारियों व कार्यादाईं संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि इसमें लापरवाही अक्षम्य होगी। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। एनआरएलएम के अंतर्गत समूह के गठन किए जाने तथा समूहों के कार्य में प्रगति धीमी पाए जाने पर संबंधित डीपीएम के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए...