सिद्धार्थ, नवम्बर 20 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। कलक्ट्रेट सभागार में आकांक्षात्मक जनपद एवं आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक केंद्रीय प्रभारी अधिकारी नीति आयोग, अपर सचिव उर्वरक विभाग भारत सरकार अनीता सी. मेश्राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने चिन्हित स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पेयजल सहित सभी मुख्य संकेतकों (इंडिकेटर्स) की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि नीति आयोग योजना के अंतर्गत क्रिटिकल गैप के तहत चल रहे सभी निर्माण कार्य समय से व उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण हों। केंद्रीय प्रभारी अधिकारी नीति आयोग,अपर सचिव उर्वरक विभाग भारत सरकार अनीता सी. मेश्राम ने टीकाकरण की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को शत-प्रतिशत टीकाकरण तथा शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि...