गोरखपुर, नवम्बर 28 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। गोरखपुर में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को गति देने के लिए शुक्रवार को नगर निगम सदन हाल में जिलाधिकारी-जिलानिर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने बीएलओ को निर्धारित समय में अधिकतम एसआईआर गणना प्रपत्र भरवाने के निर्देश दिए। कहा कि यह कार्य औपचारिकता नहीं, लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती से जुड़ा अहम दायित्व है। बैठक में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, प्रमोद कुमार, अतुल कुमार, जीडीए के ओएसडी प्रखर वर्मा, एसीएम प्रथम प्रशांत वर्मा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि नगर निगम, गीडा और जीडीए के सहयोग से पूरे शहरी क्षेत्र में एसआईआर ...