पाकुड़, जून 15 -- महेशपुर, एक संवाददाता। बच्चों को नियमित रुप तथा निर्धारित समय पर विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्या‎लय (उर्दू) छक्कूधाड़ा में प्रभारी प्रधानाध्यापक नासेर रेजा ने सहायक अध्यापक मुश्ताक आलम अंसारी तथा सहायक अध्यापिका उषा किरण किस्कू के साथ मिलकर निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचने वाले दस छात्र-छात्राओं को फूल देकर स्वागत व प्रोत्साहित किया। निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचने वाले दस छात्र-छात्राओं में सलमा खातुन,, नूर इस्लाम, अजफारुल अंसारी, हसीना खातुन, आबेदा खातुन, जसमीन खातुन, सकीना खातुन, जयनब खातुन, हसीबा खातुन, जिन्नात खातुन शामिल है। शिक्षक-शिक्षिकाओं से फूल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय ...