दरभंगा, नवम्बर 7 -- जाले,। जाले के रतनपुर स्थित मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित तीन मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाता गुरुवार की सुबह छह बजे से ही एकत्रित होने लगे थे। 6:30 बजे तक तीनों मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए कतारें लग गई थीं। निर्धारित समय सात बजे तीनों मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया। मतदान केंद्र संख्या 241 मध्य विद्यालय रतनपुर (मध्य भाग) पर सबसे पहले रामवृक्ष खतबे की पत्नी डोमिनी देवी ने मतदान किया। मतदान करने के बाद डोमिनी देवी ने बताया कि वह घर का सब काम छोड़कर पहले मतदान करने आई हैं। अपने परिवार, अपने समाज की सुरक्षा एवं विकास के लिए मतदान की हूं। मध्य विद्यालय, रतनपुर परिसर स्थित बूथ संख्या 242 (दक्षिणी भाग) पर सबसे पहले भोला दास की पत्नी तेतरी देवी ने मतदान किया। मतदान करने के बाद उसने कहा कि सभी लोगों के कल्याण...