चतरा, जनवरी 28 -- गिद्धौर प्रतिनिधि विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में तीन फरवरी को पूरे धूमधाम से सरस्वती पूजा मांगने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ निर्धारित समय पर प्रतिमा विसर्जन करने का भी निर्णय लिया गया। कहा गया कि प्रतिमा का विसर्जन पूर्व में निर्धारित रूट के अनुसार किया जाएगा। जबकि विभिन्न जलाशयों पर गोताखोर के साथ-साथ अन्य सुविधा रखने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि विद्यालयों में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन 12:00 बजे तक एवं क्लब एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन शाम 4:00 बजे तक करने का निर्देश दिया गया। बैठक में किसी भी स्थिति में अश्लील गाना पर प्रतिबंध रहेगा। किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर प्रशासन से संपर्क करने को कहा गया। बै...