रुडकी, जून 12 -- नारसन के सकौती में सस्ते गल्ले की दुकान में राशन के गबन की जांच को लेकर जांच नहीं होने पर शिकायतकर्ता ने गुरुवार को डीएम से ही शिकायत की है। दरअसल, नारसन के सकौती गांव निवासी उदयवीर सिंह ने गांव के ही राशन डीलर सुनील कुमार और नवदीप पर वर्ष 2023 में राशन का गबन करने का आरोप लगाया था। शिकायत पर तत्कालीन जिलाधिकारी ने जांच के बाद नवदीप की राशन की दुकान को निलंबित कर दिया था। गबन किए गए राशन की रिकवरी करने के आदेश दिए। इस फैसले के खिलाफ आरोपी सुनील कुमार और नवदीप ने गढ़वाल आयुक्त से अपील की। इस पर गढ़वाल आयुक्त ने जिलाधिकारी हरिद्वार को मामले में अपने स्तर पर दोबारा जांच के आदेश दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...