मुंगेर, मई 21 -- मुंगेर,एक संवाददाता। डकरा नाला परियोजना का प्रथम फेज, जिसकी शुरुआत जनवरी 2024 में हुई थी, अब निर्धारित समय जुलाई में पूरी नहीं हो सकेगी। अब इस वर्ष के अंत तक इसके पूरे होने की संभावना जताई गई है। लगभग 141 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को बैद्यनाथ प्रोगनिक ज्वाइंट वेंचर द्वारा संचालित किया जा रहा है। हालांकि, कुछ हिस्सों में कार्य तेजी से हो रहा है, लेकिन विभिन्न कारणों से परियोजना के पूरे होने में देरी सामने आ रही है। ज्ञात हो कि, परियोजना के पहले चरण में 7.62 किलोमीटर लंबी मुख्य नहर का निर्माण प्रस्तावित है, जो डकरा से डीएवी स्कूल, जमालपुर तक जाएगी। इसके साथ-साथ धरहरा के बाहाचौकी तक नहर के वितरणी का भी निर्माण किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, भैट और नहर के कुछ हिस्सों का निर्माण कार्य पहले ही पूरा...