बिजनौर, अप्रैल 12 -- मोहम्मद नदीम राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश ने स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जन सूचना अधिनियम-2005 के दुरुपयोग करने को गंभीरता से लिया जाएगा और नियम अनुसार उसके विरुद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि एक साल पूर्व उनके कार्यभार ग्रहण करने के समय लगभग 26 हजार वाद उनकी अदालत में लंबित थे, इस अवधि में उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक वादों का निस्तारण किया जा चुका है। जिला स्तर पर शिकायतों पर आवश्यक कार्रवाई न होने की वजह से 20 हजार से अधिक नए केस लंबित हैं। जिनमें अनावश्यक विलम्ब एवं गुणवत्तापूर्ण पूर्वक कार्यवाही न करने पर 569 केसों में उनके द्वारा अर्थदंड लगाया जा चुका है। शुक्रवार को महात्मा विदुर सभागार में राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम की अध्यक्षता में जिले के समस्त विभागों के जन सूच...