शाहजहांपुर, नवम्बर 30 -- बरेली मंडल के कमिश्नर भूपेन्द्र एस चौधरी ने शनिवार को तहसील तिलहर सभागार में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम की अद्यतन स्थिति की व्यापक समीक्षा की। बैठक के दौरान डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने छह विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे पुनरीक्षण कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और अवगत कराया कि बीएलओ स्तर से लेकर जिला स्तर तक अभियान की नियमित समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों के संग्रह, मिलान और डिजिटाइजेशन का कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप कराया जा रहा है। समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में चेताया कि एसआईआर कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही, ढिलाई या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश सर्वोपर...