मेरठ, जून 10 -- एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने कहा कि पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों के बिजली अफसरों को निर्देश दिए कि भीषण गर्मी मे उपभोक्ताओं को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। उपभोक्ताओं को की परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को निर्धारित समय में बदलने के भी निर्देश दिए। एमडी ईशा दुहन ने निर्देश दिए कि सभी क्षेत्रों को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कटौती स्वीकार नहीं होगी। कहीं से भी विद्युत व्यवधान की शिकायतें आए उसका तत्काल समाधान कराए। ट्रांसफार्मर के जलने एवं क्षतिग्रस्त होने पर निर्धारित समय पर बदले। ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी सुचारू रहे, इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाए। भीषण गर्मी में अनुरक्षण कार्यो को लेकर अनावश्यक विद्युत...