मधुबनी, नवम्बर 13 -- घोघरडीहा,निज संवाददाता। अब निर्धारित शुल्क का भुगतान कर भू अभिलेख पोर्टल से दस्तावेजों की अभिप्रमाणित प्रति प्राप्त की जा सकती है। साथ ही राजस्व न्यायालय में वाद दायर किया जा सकता है। इससे संबंधित एक पत्र राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सचिव सभी समाहर्ताओं को इस आशय का पत्र लिखा है। राजस्व न्यायालय में वाद दायर करने के लिए 40 रुपये प्रति आवेदन शुल्क का भुगतान किया जाना है। भू अभिलेख पोर्टल से अभिप्रमाणित प्रति प्राप्त करने के लिए प्रति पृष्ठ 20 रुपये देना होगा। इसमें जीएसटी एवं कर अलग से देय होगा। विभाग ने कहा है कि सभी वसुधा केंद्रों पर रैयतों को ये नई सुविधाएं उपलब्ध होगी। पत्र में कहा गया है कि सीएसपी संचालकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए। मालूम हो कि वसुधा केंद्रों में राजस्व विभाग सभी ऑनलाइन सेवाओं के लिए दर निर्धारि...