विकासनगर, फरवरी 21 -- कालसी, संवाददाता।वीर शहीद केसरी चंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन पर स्वयं सेवकों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को जीवन में अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर उस तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। पूर्व मंत्री ने कहा है कठिन परिश्रम, मेहनत, लगनशीलता, धैर्य, सच्चाई और समय का सदुपयोग जिस भी व्यक्ति ने कर लिया वह जीवन में निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करता है। कहा कि जो विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं, वो निश्चित तौर पर अपने लक्ष्य तक पहुंचते हैं। विद्यार्थियों को स...