अररिया, जून 14 -- निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए अविलंब बनाएं विस्तृत कार्य योजना: डीडीसी जल जीवन हरियाली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए डीडीसी ने की बैठक, दिए निर्देश अररिया, संवाददाता शुक्रवार को जल जीवन हरियाली योजना के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से डीडीसी रोजी कुमारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। डीडीसी ने कहा कि वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए अविलंब विस्तृत कार्य योजना बनाएं। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सिकटी प्रखंड के ग्राम पंचायत बरदाहा, बेंगा और पड़रिया में अतिक्रमित सार्वजनिक जल संचयन संरचना को मुक्त कराने का निर्देश उन्होंने दिया। साथ ही उन्होंने सभी नगर निकायों में एक एक सार्वजनिक पोखर का जीर्णोद्धार कार्य 30 जून तक शुरू करने को कहा। वहीं वा...