सीतामढ़ी, अगस्त 13 -- शिवहर। अगस्त माह में हुई अच्छी बारिश से जिले में सूखे का संकट फिलहाल टल गया है। अगस्त माह में हुई झमाझम बारिश से धान सहित अन्य खरीफ फसलों का आच्छादन लक्ष्य के करीब पहुंच गया। जिससे वैकल्पिक खेती करने की संभावनाएं अब समाप्त हो गई है। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 94.41 फीसदी धान की रोपनी हो चुकी है। इसी तरह निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 89.33 फ़ीसदी अरहर की खेती तथा 75.57 पीस दी मक्के की खेती हो चुकी है। जिला कृषि अधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि जिले में चालू खरीफ मौसम में 24724 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके विरुद्ध अभी तक 23344 हेक्टेयर में धान की रोपनी हो चुकी है। इसी तरह जिले में 415.95 हेक्टेयर में मक्के की खेती का लक्ष्य निर्धारित है जिसके व...