पीलीभीत, जून 19 -- पीलीभीत, संवाददाता। डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, राजस्व कार्यों एवं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक लेकर विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों के निर्देशित किया। लंबित वादों का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाना चाहिए। गांधी सभागार में आयोजित कर करेत्तर की बैठक के दौरान डीएम ने वाणिज्यकर, स्टाम्प, परिवहन, विद्युत, वन एवं वन्यजीव प्रभाग, पीलीभीत टाइगर रिजर्व, बाढ़ खंड, मंडी समिति खनन, बांट माप, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के निर्धारित किए गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक की गई राजस्व वसूली की विभागवार समीक्षा की। परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की जाए। बांट माप विभाग की समीक्षा करते हुये निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने के निर्देश दिए। नगर विकास की समीक्षा के दौरान अधिशासी ...