लखनऊ, जून 29 -- बीकेटी के मिलन लॉन में रविवार को एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन लखनऊ की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर सर्वसम्मति से बीबीएस मलिक को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं राम लखन यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रताप सिंह को महामंत्री सोनम गुप्ता को कोषाध्यक्ष और रवि सिंह व दीपक यादव को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर एसोसिएशन ने सरकार से उर्वरक निर्धारित रेट पर दिलाए जाने और सभी प्रकार की टैगिंग बंद किए जाने की मांग की। एसोसिएशन ने प्रदेश में जिन व्यापारियों पर कार्रवाई हुई है और 3/7 का मुकदमा दर्ज हुआ है उसे निरस्त किए जाने की मांग भी की। संगठन मंत्री रवि सिंह ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर सरकार ने गंभीरता से विचार नहीं किया तो व्यापारी लाइसेंस समर्पण करने का कार्य करेंगे। बैठक में लखनऊ के तमाम रिटेलर व्यापार...