जहानाबाद, जुलाई 3 -- अरवल, निज संवाददाता। मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी की अध्यक्षता में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें सदर थाना अध्यक्ष ने सभी लोगों से राय विचार करते हुए कहा कि रूट के अनुसार ही मोहर्रम पर्व का जुलूस निकालेंगे। किसी भी हाल में रूट चेंज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जुलूस में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। डीजे बजाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अश्लील गाना पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा जो भी दिशा निर्देश दिया जा रहा है। उसी दिशा निर्देश के आलोक में मोहर्रम पर्व पर जुलूस निकालेंगे एवं शांतिपूर्ण पूर्ण वातावरण में मोहर्रम पर्व मनाने में सभी लोग सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से मोहर्रम पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न ...