संतकबीरनगर, मई 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर में आए दिन ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण जाम लगा करता है। इस समस्या को लेकर अब आरटीओ, नगरपालिका व परिवहन विभाग गंभीर हो गया है। अब ई-रिक्शा चलाकों को कोडिंग के तहत ही निर्धारित रूट पर ही सवारी भरने की अनुमति होगी। इसके इतर यदि वे सवारी भर कर चलते हैं तो उन पर भारी जुर्माना के साथ वाहन को सीज भी किया जाएगा। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। चौराहों पर निर्धारित रूट पर जाने वाले वाहनों की कोडिंग लगाई जा रही है। जिससे आम लोगों को यह जानकारी हो सके कि किस रूट पर कौन कोड का ई- रिक्शा चलेगा। एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, यातायात प्रभारी परहंस यादव, ईओ नगरपालिका ने मेहदावल बाईपास पर ई-रिक्शा चालकों को जानकरी दी। एआरटीओ ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था क...