रुडकी, जुलाई 23 -- कई दिन के लंबे इंतजार के बाद बुधवार शाम को रोडवेज की बसें निर्धारित रूट पर दौड़ने लगी हैं। इससे यात्रियों समेत चालक और परिचालकों को भी राहत मिली है। इससे डिपो की लगातार घटती आय भी अब बढ़ने की उम्मीद है। विगत 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई थी। इसके बाद सभी चौपाइया वाहनों के साथ ही रोडवेज बसों का रूट भी डायवर्ट कर दिया गया था। इसके चलते सबसे ज्यादा प्रभाव रोडवेज की दिल्ली जाने वाली बसों पर पड़ रहा था। जहां सामान्य रूट पर यह बसें करीब चार घंटे में दिल्ली पहुंच रही थी, वहीं रूट डायवर्ट होने के बाद यह बसें सात से आठ घंटे में दिल्ली पहुंच रही थी। इससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। इस परेशानी को देखते हुए यात्रियों ने अपनी यात्राएं स्थगित कर दी थीं। इससे रोडवेज को प्रतिदिन करीब दो से तीन लाख रुपये का नुकसान...