जहानाबाद, अगस्त 7 -- उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए जांच टीम गठित जांच टीम ने कई उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच अरवल, निज प्रतिनिधि। उर्वरक की कालाबाजारी या अधिक दाम पर बेचने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई के लिए विभाग ने सख्त निर्देश दिया है। कृषि विभाग मुख्यालय द्वारा दो स्तरीय जांच टीम का गठन किया गया है। गठित जांच टीम के द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को जिले के तीन थोक उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच की गयी। मेसर्स मां शारदा एजेन्सी किंजर, मेसर्स सावेली इन्टरप्राईजेज तथा एक थोक बीज प्रतिष्ठान के गोदाम की जांच की गई। इसके अतिरिक्त टॉप पांच उर्वरक बिक्री करने वाले 05- 05 खुदरा प्रतिष्ठानों की जांच की गयी। टीम ने मेसर्स मां भगवती खाद भंडार, बेलसार (कलेर), मेसर्स इफको बाजार इत्यादि अन्य खुदरा प्रतिष्ठानों के गोदाम की जांच की गई। जांच के क्रम म...