गोपालगंज, जुलाई 9 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। जिसमें डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिले में उर्वरकों की उपलब्धता, उनकी कालाबाजारी पर नियंत्रण, धान की रोपनी की स्थिति व संभावित सुखाड़ से निपटने की रणनीति आदि पर चर्चा की गई। डीएओ ललन कुमार सुमन ने बताया कि उवर्रक की पीओएस मशीन से बिक्री हो रही है। अनुज्ञप्तिधारी विक्रेताओं द्वारा उचित मूल्य का डिस्प्ले नहीं करने पर कार्रवाई की गई है। साथ ही उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की गयी। डीएम ने निर्देश दिया कि उर्वरक की बिक्री निर्धारित मूल्य पर ही हो। बिना अनुज्ञप्ति धारी दुकानों और फर्जी कीटनाशी विक्रेताओं पर कठोर कार्रवाई की जाए। डीएम ने कहा कि यदि किसी विक्रेता द्वारा निर्धारित मूल्...