मधेपुरा, दिसम्बर 7 -- आलमनगर एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में शनिवार को अधिकारी और खाद-बीज विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद और बीज नहीं बेचने पर विस्तार से चर्चा की गयी। बीडीओ अजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्वेता निधी ने की। बीएओ ने बताया कि बैठक में शामिल थोक विक्रेता और खुदरा विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य पर खाद की बिक्री करने का निर्देश दिया गया। इतना ही नहीं पोटाश सहित विभिन्न कंपनियों के बीच के पैकेट पर कंपनी द्वारा निर्धारित मूल्य पर बिक्री करने की बात कही गई। यूरिया 266 रुपए 50 पैसे और डीएपी 1350 रुपए की दर से बेचने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीएओ ने कहा कि खाद के निर्धारित मूल्यों और बीज के पैकेट पर अंकित मूल्यों से अधिक दर ...