अररिया, नवम्बर 29 -- भरगामा, एक संवाददाता किसान भवन में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी। बीडीओ शशिभूषण सुमन अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन बीएओ आलोक प्रकाश ने किया। बैठक में उर्वरक निगरानी समिति के सदस्य सहित थोक व खुदरा उर्वरक विक्रेता शामिल हुए। इस मौके पर निगरानी समिति के सदस्यों ने बारी बारी से उर्वरक की आपूर्ति सहित अहम बिंदुओं पर अपने-अपने विचार रखे। शुरुआती दौर में गत वर्ष धान की फसल में जिस तरह से किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ा। इस पर मुख्य रूप से फोकस किया गया। शांतिपूर्ण तरीके से थोक व खुदरा विक्रेताओं को खाद आपूर्ति की बात उठाई गयी। फसल में किसानों को उर्वरक मुहैया कराने का मुद्दा गरमाया। उपस्थित लोगों ने कहा कि संबंधित पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के माध्यम से उर्वरक उपलब्ध हो ताकि क...