चाईबासा, जुलाई 6 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक ने मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक और आपसी भाईचारे से मनाने की अपील की है। उन्होंने इस संबंध मे निर्देश दिया है कि जुलूस केवल निर्धारित मार्ग से ही निकालें और प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन करें। जुलुस के दौरान किसी प्रकार के उत्तेजक, आपत्तिजनक या भड़काऊ गानों, नारों या भाषणों का प्रयोग नहीं करे। बिजली के तारों एवं पोल से उचित दुरी बना कर रखें, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो। किसी प्रकार के ऐसे झंडे, या प्रतीक चिन्ह का प्रयोग कभी नहीं करें जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो, नहीं तो भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 196/ 299 के अंतर्गत तीन वर्ष का करावास के भागी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी चिकित्सकीय आपात या विधि व्यवस्था की ...