औरंगाबाद, सितम्बर 14 -- ओबरा प्रखंड के खुदवां थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने की। बैठक में पूजा समिति के प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा शांति और सौहार्द के वातावरण में मनाई जाए। इसके लिए सभी पूजा पंडालों को प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा। प्रत्येक पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए समिति को उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। पुलिस प्रशासन की ओर से क्षेत्र में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सभी पंडालों में स्वयंसेवक की नियुक्ति करने की भी बात कही गई। उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान क्षेत्र में गश्ती बढ़ाई जाएगी त...