बक्सर, जुलाई 1 -- नावानगर, एक संवाददाता। मोहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को नावानगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने की। बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, मोहल्ला कमेटी और ताजिया जुलूस आयोजकों ने भाग लिया। इस दौरान जुलूस मार्ग, बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। कहा कि निर्धारित मार्ग से ही ताजिया जुलूस निकाला जाएगा। पर्व के दौरान किसी भी तरह की अफवाह से बचें, और कोई समस्या हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। बैठक में नावानगर व केसठ प्रखंड के दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया। साथ ही, प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...