मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुतान प्रतिनिधि। मोहर्रम को लेकर गुरुवार को अहियापुर थाने पर डीएसपी नगर-2 के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गई। इसमें क्षेत्र के मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। डीएसपी ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि ताजिया जुलूस निकालने वाली कमेटी को यह सुझाव दें कि शांति से ताजिया गंतव्य स्थान से निकाल कर निर्धारित मार्ग से ही गुजरें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जुलूस के दौरान डीजे और लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं हो। अगर कहीं शांति भंग होती है तो कमेटी के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज कर करवाई की जाएगी। वहीं जनप्रतिनिधियों से भी स्पष्टीकरण लिया जाएगा। थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई है। बैठक में मुखिया भुषण सिंह, मो. इनायत, कमलेश सिंह, मो. शहाबुदीन, फैक्स अध्यक्ष रा...