प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- आगामी तीन जनवरी से माघ मेला की शुरुआत होनी है। मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा की भी रणनीति बनाई गई है। मेला में बड़ी संख्या में कल्पवासियों के आगमन को देखते हुए अलग-अलग सात रूटों का मार्ग निर्धारित किया गया है। मेला एसपी नीरज पांडेय ने कल्पवासियों को शिविर में सामान उतारने के बाद निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ियां खड़ी करने और निर्धारित मार्गों से आवागमन करने की अपील की है। उन्होंने अधिनस्थों को भी निर्धारित मार्ग का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। झूंसी क्षेत्र के कल्पवासियों के लिए : जौनपुर मार्ग : इस मार्ग से आने वाले कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ सहसों-अंदावा मार्ग पर रहिमापुर तिराहे से दाहिने मुड़कर एजे मार्ग व ओल्ड जीटी रोड से लोअर संगम मार्ग से शिविर में प्रवेश करेंगे। वाराणसी मार्ग : कल...