कोडरमा, जुलाई 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आगामी मुहर्रम पर्व के सफल, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर बुधवार को बिरसा सांस्कृतिक भवन में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ऋतुराज ने की। इस मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी, विभिन्न समुदायों के प्रबुद्धजन, धर्मगुरु, एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ऋतुराज ने कहा, "मुहर्रम एक पवित्र अवसर है और हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि इसे आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के वातावरण में मनाया जाए।" उन्होंने मस्जिदों व इमामबाड़ों में शांतिपूर्वक इबादत करने और ताजिया जुलूसों को निर्धारित मार्ग और समय के अनुसार निकालने की अपील की। ड्रोन से निगरानी, अफवाह पर सख्ती उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारियों एवं अंचल अधिका...