नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल द्वारा 5 और 6 अक्टूबर को साबरमती और गुरुग्राम के बीच दो एकतरफा वंदे भारत सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का दोनों ही अवसरों पर निर्धारित मार्ग पर संचालन नहीं किया जा सका। क्योंकि ट्रेनसेट अधिसूचित मार्ग के लिए उपयुक्त नहीं थे। अहमदाबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक वेद प्रकाश से जब इस पर प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) ने 4 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 09401-साबरमती से गुरुग्राम के बीच एकतरफा वंदे भारत सुपरफास्ट विशेष ट्रेन- को केवल दो दिनों के लिए संचालित करने की अधिसूचना जारी की थी। 15 घंटे में तय करनी थी 900 किमी की दूरी साबरमती (गुजरात) से गुरुग्राम (हरियाणा) तक संचालित इस ट्रेन के लिए मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, अलव...