पीलीभीत, जून 25 -- थाना जहानाबाद परिसर में ताजियादारों की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ सदर विधि भूषण मौर्य ने कहा कि ताजियों को निर्धारित मानक के अनुसार ही बनाया जाए। ताजियों का जुलूस पूर्व में जिन मार्गों से निकलता है,उन्हीं मार्गों से ही निकाला जाएगा। यदि किसी ने नए मार्ग से या निर्धारित ऊंचाई से अधिक ताजिया बनाने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शांतिव्यवस्था खराब होने क इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने ताजियादारों से कहा कि ताजियों को सड़क मार्ग पर न रखा जाए,जिस कारण यातायात प्रभावित हो। इस दौरान क्षेत्र के समस्त ताजियादार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...