अमरोहा, जून 21 -- आगामी मोहर्रम पर्व और श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को कोतवाली परिसर में अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर और देहात के ताजियादारों, अलम व मेहंदी जुलूस निकालने वालों के साथ-साथ कांवड़ यात्रा से जुड़े लोगों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी ने दोनों पर्वों के दौरान शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। कहा कि सभी ताजियादार दिशा-निर्देशों के अनुसार ताजियों की लंबाई-चौड़ाई रखें व निर्धारित मार्गों से ही जुलूस निकालें। उन्होंने विशेष रूप से सावन कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कांवड़ यात्रा के दौरान भी...